प्रकृति की सुंदरता
"प्रकृति बहुत ही सुंदर वातावरण है, जो हमारे चारों ओर विद्यमान है।"
प्रकृति के अंतर्गत पेड़ पौधे, जीव जंतु, पुष्प, नीला आकाश ,समुद्र, जल, रंगीन इंद्रधनुष आदि शामिल है। यह सभी प्रकृति के अंग है। मानव भी प्रकृति का हिस्सा है। प्रकृति हमें पीने के लिए जल, खानें के लिए भोजन, श्वास लेने के लिए शुद्ध हवा और रहने के लिए आवास प्रदान करती है। हरे-भरे उद्यान, खेत जंगल इसकी सुंदरता पर और चांद-चांद लगा देते हैं। प्रकृति के ऐसे भाग जहां पानी भी पानी है (समुद्र), जहां बर्फ ही बर्फ है (अंटार्कटिका) तथा जहां रेत ही रेत है (रेगिस्तान) इन सब की खूबसूरती अद्भुत है। सूर्योदय तथा सूर्यास्त का दृश्य इतना मनोरम होता है कि ऐसा लगता है कि बस इस सुंदरता को निहारते ही रहे।