विज्ञापनों की दुनिया
आज हम चारों ओर से विज्ञापनों से घिरे हुए हैं। समाचार पत्र, पत्रिकाएं, टेलीविजन, मोबाइल फोन इत्यादि विज्ञापनों से भरे हुए हैं। विज्ञापनों ने तो घरों की दीवारों तक को नहीं छोड़ा। बड़े-बड़े उद्योगपतियों से लेकर छोटे छोटे विक्रेता तक अपने उत्पाद के प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापन निकालते हैं। विज्ञापनों के माध्यम से हमें उद्योगों में बनने वाले उत्पाद की जानकारी उनके बाजार तक पहुंचने से पहले ही मिल जाती है जिसके कारण उपयोगकर्ता उस उत्पाद के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर लेता है।
किंतु कई विज्ञापन खराब उत्पादों का भी प्रचार-प्रसार करते हैं जिसके आकर्षण में आकर बच्चे एवं युवा वर्ग उनका नकारात्मक प्रभाव जाने बिना ही उन उत्पादों का उपयोग करने लगते हैं और अपने जीवन को संकट में डालते हैं। अतः आज हमें चाहिए कि हम विज्ञापनों के चक्कर में न फंसे तथा स्वयं ही विज्ञापनों के प्रभाव से दूर रहे व दूसरों को भी सचेत करें।