प्रार्थना पत्र
प्रेषक का पता।
दिनांक
सेवा में,
प्राप्तकर्ता का पता।
विषय :
महोदय/महोदया,
मैं आपका ध्यान ________(समस्या) की ओर आकर्षित करना चाहता हूं/चाहती हूं।
विषय के बारे में दो-तीन लाइन लिखें जिसमें उसके कारण, उसके प्रभाव तथा उसे कम करने के उपाय दिए गए हो।
अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि आप इस समस्या को दूर करने में हमारी मदद करें तथा इसके लिए प्रभावी कदम उठाएं।
धन्यवाद,
भवदीय/भवदीया
नाम
मुखर्जी नगर,
दिल्ली।
19 अगस्त 2024
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी महोदय,
नई दिल्ली।
विषय : मोहल्ले की सफाई हेतु पत्र।
महोदय,
मैं आपका ध्यान अपने मोहल्ले की सफाई न होने के कारण उत्पन्न विभिन्न समस्याओं की ओर आकर्षित करना चाहती हूं।
हमारे मोहल्ले पर प्रशासन ठीक से ध्यान नहीं दे रहे हैं। लगभग 2 महीनों से मोहल्ले की सफाई के लिए कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। परिणामस्वरुप मोहल्ले के प्रत्येक कोनों में कचरा-ही-कचरा हो गया है। नालियों का गंदा पानी नालियों के ऊपर से बह रहा है। सड़कों पर गंदा पानी जमा हो गया है। मक्खी तथा मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिसके कारण मोहल्लेवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। विभिन्न प्रकार की बीमारियां बढ़ती जा रही है। पूरे मोहल्ले में दुर्गंध फैल गया है।
अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि आप इस समस्या को दूर करने में हमारी मदद करें तथा इसके लिए प्रभावी कदम उठाएं।
धन्यवाद,
भवदीया
ममता
बसंत विहार,
रायपुर, छत्तीसगढ़।
10 जून 2025
सेवा में,
श्रीमान नगर निगम अधिकारी
रायपुर छत्तीसगढ़।
विषय : पेयजल की समस्या हेतु।
महोदय,
मैं आपका ध्यान हमारे क्षेत्र के पेयजल की समस्या की ओर आकर्षित करना चाहती हूं।
मान्यवर, हमारे क्षेत्र में आने वाला पेयजल अत्यंत गंदी व संदूषित होती है। केवल कभी-कभी ही शुद्ध पेयजल प्राप्त हो पता है तथा सप्ताह में एक-दो दिन से पेयजल प्राप्त नहीं हो पा रहा है जिससे हमारे क्षेत्र के लोग उस गंदे, संदूषित पानी का सेवन करने हेतु मजबूर है। संदूषित पानी का उपयोग करने से अनेक प्रकार की समस्या सामने आ रही है जैसे टाइफाइड, पेचिश आदि।
जैसा कि हम सभी जानते हैं 'जल ही जीवन है'। अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि आप इस समस्या को दूर करने में हमारी मदद करें तथा इसके लिए प्रभावी कदम उठाएं।
धन्यवाद,
भवदीया
राधिका एवं क्षेत्रवासी
बसंत विहार,
रायपुर, छत्तीसगढ़।
10 जून 2025
सेवा में,
श्रीमान स्वास्थ्य मंत्री
रायपुर छत्तीसगढ़।
विषय : मलेरिया के बढ़ते प्रकोप के संदर्भ में।
महोदय,
मैं आपका ध्यान मलेरिया के बढ़ते प्रकोप की समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूं।
मान्यवर, कई महीनों से हमारे क्षेत्र की सफाई नहीं हुई है जिसके कारण हमारे क्षेत्र में चारों ओर गंदगी फैल गई है। नालियां भर गया है तथा नालियों का गंदा जल सड़कों पर एकत्रित हो गया है जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। मच्छरों के तीव्र बढ़ोतरी के कारण मलेरिया की समस्या बढ़ता रहा है। मलेरिया के कारण बहुत से बच्चे व बूढ़े व्यक्ति गंभीर हो गए थे तथा उनके स्वास्थ्य में कुछ दिनों पहले ही सुधार हुआ है।
अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि आप इस समस्या को दूर करने में हमारी मदद करें तथा इसके लिए प्रभावी कदम उठाएं।
धन्यवाद,
भवदीय
राकेश कुमार