Q.1 एम्पियर किसका SI मात्रक है?
Ans: विद्युत धारा का
Q.2 किसी चालक में धारा का प्रवाह किसके कारण होता है?
Ans: मुक्त इलेक्ट्रॉन के कारण
Q.3 वे पदार्थ जो निम्नतम तापों में अपनी प्रतिरोधकता को देते हैं क्या कहलाते हैं?
Ans: अतिचालक
Q.4 सेल का आंतरिक प्रतिरोध किस पर निर्भर करता है?
Ans: विद्युत अपघट्य की सांद्रता पर, दोनों प्लेटों के बीच की दूरी पर तथा प्लेटों के क्षेत्रफल पर।
Q.5 ताप में वृद्धि के साथ किसका प्रतिरोध कम होता है?
Ans: अर्ध्दचालक
Q.6 किसी परिपथ का विभावांतर मापने के लिए विभवमापी, वोल्टमीटर की तुलना में ज्यादा श्रेष्ठ होता है क्यों?
Ans: क्योंकि शून्य विक्षेप की स्थिति में विभवमापी से कोई धारा प्रवाहित नहीं होती है अर्थात् सटीक विभवांतर का मापन होता है।
Q.7 किरचॉफ का प्रथम नियम किस पर आधारित है?
Ans: आवेश संरक्षण के नियम पर।
Q.8 किरचॉफ का द्वितीय नियम किस पर आधारित है?
Ans: ऊर्जा संरक्षण के नियम पर।
Q.9 किसी स्त्रोत का वोल्टेज मापने के लिए सबसे श्रेष्ठ युक्ति कौन सी है?
Ans: विभवमापी
Q.10 धातुओं में इलेक्ट्रॉन के श्रांतिकाल में ताप में वृद्धि के साथ क्या परिवर्तन होता है?
Ans: श्रांतिकाल घटता है क्योंकि ताप बढ़ने से इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है।
Q.11 ओमीय प्रतिरोध का उदाहरण दीजिए।
Ans: धात्विक चालक, मिश्र धातु, तांबे का तार।
Q.12 अन-ओमीय प्रतिरोध का उदाहरण दीजिए।
Ans: अर्ध्दचालक, ट्रांजिस्टर, थर्मिस्ट।
Q.13 प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है?
Ans: ओम (Ω)
Q.14 प्रतिरोध का सूत्र क्या है?
Ans: R = ml/ne²τA या R = V/I
Q.15 प्रतिरोध का विमा क्या है?
Ans: [ML²T-³A-²]
Q.16 प्रतिरोधकता का सूत्र क्या है?
Ans: ρ = m/ne²τ या ρ = RA/L
Q.17 प्रतिरोधकता का SI मात्रक क्या है?
Ans: ओम-मीटर (Ω-m)
Q.18 प्रतिरोधकता का विमा क्या है?
Ans: [M-¹L-³T³A²]
Q.19 अतिचालक पदार्थ की चालकता कितनी होती है?
Ans: अनंत
Q.20 कौन सा उपकरण व्हीटस्टोन सेतु के सिद्धांत पर कार्य करता है?
Ans: मीटर सेतु
Q.21 विभवमापी की सुग्राहिता कब बढ़ती है?
Ans: जब विभवमापी के तार की लंबाई बढ़यी जाती है।
Q.22 प्रतिरोधों के श्रेणी क्रम संयोजन में तुल्य प्रतिरोध कितना होता है?
Ans: Req = R1+ R2+R3
Q.23 R प्रतिरोध वाले 3 प्रतिरोधों के श्रेणी क्रम संयोजन में तुल्य प्रतिरोध कितनी होगी?
Ans: Req = R1+ R2+R3
Req = R+ R+R
Req = 3R
Q.24 प्रतिरोधों के समांतर क्रम संयोजन में तुल्य प्रतिरोध कितना होता है?
Ans: 1/Req = 1/R1+ 1/R2 + 1/R3
Q.25 R प्रतिरोध वाले 3 प्रतिरोधों के समांतर क्रम संयोजन में तुल्य प्रतिरोध कितना होगी?
Ans: 1/Req = 1/R1+ 1/R2 + 1/R3
1/Req = 1/R + 1/R + 1/R
1/Req = 3/R
Req = R/3
Q.26 विभव प्रवणता का SI मात्रक क्या है?
Ans: वोल्ट/मीटर
Q.27 विद्युत परिपथ की शक्ति कितनी होती है?
Ans: P = W/t = VI = I²R = V²/R
Q.28 विद्युत का सबसे अच्छा चालक क्या है?
Ans: पहला चांदी एवं दूसरा तांबा
Q.29 1 एंपियर कितना होता है?
Ans: 1कूलाॅम/1सेकंड (1C/1Sec)
Q.30 विद्युत वाहक बल की इकाई लिखिए।
Ans: वोल्ट
Q.31 किलोवाट घंटा किसका मात्रक है?
Ans: विद्युत ऊर्जा का।
Q.32 विद्युत परिपथ के किसी बिंदु पर सभी धाराओं का बीज गणितीय योग कितना होता है?
Ans: शून्य (किरचॉफ का प्रथम नियम)
Q.33 यदि किसी तार को खींचकर उसकी लंबाई चार गुना कर दी जाए तो उसका विशिष्ट प्रतिरोध (प्रतिरोधकता) कितना होगा?
Ans: अपरिवर्तित क्योंकि प्रतिरोधकता लंबाई पर निर्भर नहीं करती।
Q.34 मुक्त इलेक्ट्रॉन के अनुगमन वेग से आप क्या समझते हैं? इलेक्ट्रॉन अनुगमन वेग के सिद्धांत द्वारा ओम के नियम का निगमन कीजिए।
या
किसी चालक के विभवांतर तथा मुक्त इलेक्ट्रोनों के अपवाह वेग के बीच का संबंध स्थापित कीजिए।
या
अनुगमन वेग की परिभाषा दीजिए? इलेक्ट्रोनों के अनुगमन वेग के लिए व्यंजक स्थापित कीजिए।
Q.35 विद्युत परिपथ के लिए किरचॉफ के नियमों का उल्लेख कीजिए और उनको परिपथ बनाकर समझाइए।
Q.36 विद्युत परिपथ के लिए किरचॉफ के नियमों का उल्लेख कीजिए तथा उनकी सहायता से किसी व्हीटस्टोन सेतु के संतुलित होने का समीकरण P/Q = R/S प्राप्त कीजिए।
Q.37 मीटर सेतु के लिए प्राप्त कीजिए -
मीटर सेतु की परिभाषा
विद्युत परिपथ का चित्र
सूत्र की स्थापना
Q.38 सेल का आंतरिक प्रतिरोध किसे कहते हैं? आंतरिक प्रतिरोध का व्यंजक ज्ञात कीजिए। यह किन-किन कारकों पर निर्भर करता है? लिखिए।
Q.39 प्रतिरोध किसे कहते हैं? इसके सूत्र की व्युत्पत्ति कीजिए। प्रतिरोध का कारण लिखिए तथा इसे कौन-कौन से कारक प्रभावित करते हैं? लिखिए।
Q.40 यदि किसी तार को खींचकर उसकी लंबाई में परिवर्तन कर दिया जाए तो प्रतिरोध में होने वाले परिवर्तन के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए।
Q.41 स्पष्ट कीजिए कि किन आधारों पर विभवमापी, वोल्टमीटर से अधिक श्रेष्ठ है?
Q.42 यदि r<<R हो, तो सेलों को किस क्रम में जोड़ने पर अधिकतम धारा प्राप्त होगी?
Q.43 यदि r>>R हो, तो सेलों को किस क्रम में जोड़ने पर अधिकतम धारा प्राप्त होगी?