योग दिवस
विगत् 21 जून 2025, को हमारे विद्यालय में योग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम को विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर विद्यालय को खूब सजाया-संवारा गया था। ठीक सुबह 07:00 बजे यह कार्यक्रम शुरू हुआ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा योग के महत्व का प्रदर्शन करते हुए नृत्य, गीत, नाटक, भाषण आदि क्रियाकलापों का प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम में श्रीमान ए.के.मिश्रा जी मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा इस कार्यक्रम के महत्व के बारे में भाषण प्रस्तुत किया गया।
अंत में विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्रीमान केशव कुमार जी ने कार्यक्रम पर टिप्पणी प्रस्तुत की। उनके द्वारा बताया गया कि योग विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि निरंतर योग करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है तथा पूरे शरीर में रक्त संचार सुचारू रूप से होता है। इस प्रकार यह कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।