मोबाइल क्रांति
प्रारूप -
प्रस्तावना
मोबाइल क्या है?
मोबाइल से लाभ
मोबाइल से हानि
मोबाइल की दुनिया
निष्कर्ष
1 प्रस्तावना : वर्तमान युग विज्ञान का युग है। हम विज्ञान के युग में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। विज्ञान ने हमें अनेक वस्तुएं प्रदान की है जिसका हम अपने दैनिक जीवन में उपयोग कर रहे हैं। हम अपने जीवन में चारों ओर से प्रौद्योगिकी से गिरे हुए हैं। प्रौद्योगिकी के अंतर्गत इंटरनेट, कंप्यूटर, मोबाइल फोन आदि शामिल है। विज्ञान ने हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है।
2 मोबाइल क्या है? : मोबाइल एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसका प्रमुख उपयोग सूचनाओं के आधार प्रदान हेतु किया जाता है मोबाइल के निर्माण से दुनिया बहुत छोटी हो गई है।
3 मोबाइल से लाभ : मोबाइल के अनेक लाभ है जो इस प्रकार है इसके द्वारा सूचनाओं का आधार प्रदान होता है इसके माध्यम से ऑनलाइन कार्य संपन्न हो रहे हैं जैसे घर से कार्य ऑनलाइन शिक्षा आदि मोबाइल से हमें अनेक प्रकार की जानकारियां प्राप्त होती है यह मनोरंजन का मुख्य साधन है।
4 मोबाइल से हानि : मोबाइल से कुछ हानियां भी हो सकती है जो इस प्रकार है
गलत जानकारियों का पहला अश्लील चित्रों खबरों से समाज में शांति पैदा होना इसके अधिक प्रयोग से मानसिक तनाव सर दर्द जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है मोबाइल में कार्यक्रम देखने से अधिक समय का व्यय होता है।
5 मोबाइल की दुनिया : आज लगभग सभी लोगों के पास मोबाइल पाया जाता है मोबाइल के बिना अब जीवन अधूरा सा लगता है आज नन्हा सा बच्चा मोबाइल में कार्टून देखे बिना नहीं रह सकता आज का विद्यार्थी मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा ले रहा है अर्थात आज की दुनिया को मोबाइल की दुनिया कहा जा सकता है।
6 निष्कर्ष :मोबाइल ने आज विश्व में एक क्रांतिकारी परिवर्तन ला दिया है मोबाइल देखने में तो अत्यंत बहुत छोटा प्रतीत होता है किंतु इसके अंदर पूरी दुनिया छिपी हुई है आज एक व्यक्ति बिना किसी रूकावट के अपने से बहुत दूर रहने वाले दूसरे व्यक्ति से बातें कर सकता है आज मोबाइल सबके लिए आवश्यक हो गया है।