मंहगी होती उपचार व्यवस्था
वर्तमान समय में महंगाई की समस्या बढ़ती ही जा रही है चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या औषधि उपचार के क्षेत्र में या अन्य किसी भी क्षेत्र में। उपचार व्यवस्था दिन-प्रतिदिन महंगी होती जा रही है जिसके कारण आम व्यक्ति अपना उचित उपचार नहीं करा सकता। आज हॉस्पिटलों में डॉक्टरों की फीस इतनी बढ़ गई है कि आम व्यक्तियों को डॉक्टरों से संपर्क करने से पहले दो-तीन बार सोचना पड़ जाता है।
आजकल के डॉक्टर में सेवा भावना कम और धन कमाने की भावना अधिक है। इसी कारण जल्दी अमीर बनने की सोच उन्हें अधिक धन कमाने के लिए प्रेरित करती है और वह अपने इस उद्देश्य की पूर्ति महंगे उपचार प्रक्रिया द्वारा करते हैं। आज किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती होने पर चंद दिनों में लाखों रुपए का बिल बन जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। डॉक्टरों में संवेदना कम होने लगी है। डॉक्टर अनावश्यक टेस्ट लिखते हैं तथा मरने के बाद भी शव को एक-दो दिन और रखकर अपना बिल बढ़ाते रहते हैं, ऐसा कई बार सुनने में आया है।