Q.1 विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव की खोज किसने की?
Ans: ओस्टर्ड ने।
Q.2 स्थिर आवेश कौन सा क्षेत्र उत्पन्न करता है?
Ans: विद्युत क्षेत्र ।
Q.3 गतिमान आवेश कौन सा क्षेत्र उत्पन्न करता है?
Ans: विद्युत क्षेत्र और चुंबकीय क्षेत्र।
Q.4 विद्युत धारा कौन सा क्षेत्र उत्पन्न करता है?
Ans: चुंबकीय क्षेत्र।
Q.5 एक सीधे चालक जिसमें I धारा प्रवाहित हो रही है, के पास चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा कैसी होती है?
Ans: चालक के लंबवत तल में।
Q.6 परिनालिका के अंदर लौह क्रोड रखने पर चुंबकीय क्षेत्र के परिमाण में क्या परिवर्तन होता है?
Ans: चुंबकीय क्षेत्र का परिमाण बढ़ जाता है।
Q.7 लॉरेंज (चुंबकीय) बल का सूत्र क्या है?
Ans: F = qVBsinθ
Q.8 धारावाही चालक के कारण उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र की दिशा किस नियम से ज्ञात की जाती है?
Ans: फ्लेमिंग के बाएं (left) हाथ के नियम से।
Q.9 धारामापी को वोल्टमीटर में कैसे परिवर्तित किया जाता है?
Ans: उच्च प्रतिरोध का तार श्रेणी क्रम में लगाया जाता है।
Q.10 आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध कितना होता है?
Ans: अनंत ।
Q.11 वोल्टमीटर को परिपथ में किस क्रम में लगाया जाता है?
Ans: सामांतर क्रम में।
Q.12 धारामापी को अमीटर में कैसे परिवर्तित किया जाता है?
Ans: निम्न प्रतिरोध का तार सामांतर क्रम में लगाया जाता है।
Q.13 आदर्श अमीटर का प्रतिरोध कितना होता है?
Ans: शून्य ।
Q.14 अमीटर को परिपथ में किस क्रम में लगाया जाता है?
Ans: श्रेणी क्रम में।
Q.15 साइक्लोट्रॉन का क्या कार्य है?
Ans: आवेशित कण को उच्च ऊर्जा तक त्वरित करना।
Q.16 शण्ट कैसे बनाया जाता है?
Ans: अल्प प्रतिरोध का तार धारामापी की कुंडली के साथ समांतर क्रम में लगाया जाता है।
Q.17 शण्ट से क्या हानि होती है?
Ans: धारामापी की सुग्राहिता कम हो जाती है।
Q.18 बायो सेवर्ट का नियम लिखिए एवं सूत्र भी दीजिए।
Q.19 विद्युत धारावाहिक वृताकार कुंडली के अक्ष के अनुदिश किसी बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए।
Q.20 बायो सेवर्ट के नियम की सहायता से लंबे धारावाहिक चालक के समीप किसी बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक ज्ञात कीजिए।
Q.21 बायो सेवर्ट के नियम की सहायता से धारावाही वृताकार लूप के केंद्र पर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक ज्ञात कीजिए।
Q.22 चल कुंडली धारामापी क्या है? निलंबित कुंडली धारामापी का नामांकित रेखाचित्र बनाइए तथा सिद्ध कीजिए कि इसमें बहने वाली धारा, कुंडली के विक्षेप के अनुक्रमानुपाती होती है।
या
निलंबित कुंडली धारामापी के लिए स्पष्ट कीजिए
i) चल कुंडली धारामापी की परिभाषा
ii) नामांकित रेखाचित्र
iii) सिद्धांत
Q.23 एम्पीयर के परिपथीय नियम लिखिए एवं सिद्ध कीजिए।
Q.24 एम्पीयर के परिपथीय नियम की सहायता से धारावाही परिनालिका के अंदर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक ज्ञात कीजिए।
Q.25 दो विद्युत धारावाही चालकों के मध्य लगने वाला बल ज्ञात कीजिए।
Q.26 धारावाही चालक के प्रति एकांक लंबाई पर लगने वाले बल हेतु व्यंजक ज्ञात कीजिए।
Q.27 शण्ट किसे कहते हैं? इसका सिद्धांत लिखिए। शण्ट के लाभ, हानि एवं उपयोग लिखिए।
Q.28 साइक्लोट्रॉन क्या है? इसका सिद्धांत लिखिए एवं निम्न का व्यंजक प्राप्त कीजिए।
i) आवर्तकाल
ii) साइक्लोट्रॉन की आवृत्ति
iii) प्राप्त ऊर्जा