मेरा आदर्श महात्मा गांधी
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी मेरे आदर्श है। महात्मा गांधी जी की सारी बातों और उनके विचारों को जानकर में सर्वाधिक प्रभावित हुई। उन्होंने अपना सारा जीवन दूसरों की सेवा में और देश को स्वतंत्र करने के लिए समर्पित कर दिया था। वह अहिंसा के पुजारी थे। उनकी इस परोपकार की भावना ने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया। महात्मा गांधी ने 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' आंदोलन की शुरुआत की थी अर्थात् वह बहुत साहसी था क्योंकि उस समय भारत में अंग्रेजों का राज था और महात्मा गांधी ने उन्हें ही भारत छोड़ने को कहां। अतः वह साहसी था। उनका साहसी चरित्र मुझे भी साहसी बनने की प्रेरणा देती है। मैं भी दूसरों के हित के लिए कुछ करना चाहती हूं। मैं उनके जैसा साहसी बनना चाहती हूं ताकि मैं भी अपने जीवन की विपरीत परिस्थितियों में तथा राष्ट्र के लिए सदैव तैयार हूं।