एकल परिवार
या
लघु परिवार सुखी परिवार
या
एकल परिवार में बुजुर्गों की स्थिति
आज एकल परिवार को बहुत अधिक महत्व दिया जा रहा है। जनसंख्या में तीव्र वृद्धि को रोकने के विकल्प में एकल परिवार को प्राथमिकता दी जा रही है। एकल परिवार से होने वाले लाभ को लोगों को बताने के अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। 'हम दो हमारे दो' और 'हम दो हमारे एक' जैसे नारे भी एकल परिवार को प्रोत्साहित करने के लिए ही है। एकल परिवार में माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी सुविधा और बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकते हैं। एकल परिवार में लोगों को अनेक प्रकार के संघर्ष नहीं करने पड़ते हैं। वे आसानी से अपने लघु परिवार का खर्चा उठा सकते हैं।
किंतु एकल परिवार लोगों के बीच इतना अधिक लोकप्रिय हो रहा है कि वह एक परिवार में तीन से चार सदस्य नहीं चाहते, जिसके कारण वह अपने घर के बुजुर्गों से दुर्व्यवहार करते हैं तथा उनसे नौकर की तरह काम कराते हैं। कई लोग तो उन्हें रास्ते में मरने के लिए छोड़ जाते हैं। क्या यह सही है?