Q.1 धातुओं को आवेशित या विधुन्मय होने के लिए जिम्मेदार होता है?
Ans: मुक्त इलेक्ट्रॉन
Q.2 पदार्थ को आवेशित करने पर उसके द्रव्यमान पर क्या प्रभाव पड़ता है?
Ans: द्रव्यमान भी परिवर्तित हो जाता है।
Q.3 विद्युत आवेशों के मध्य लगने वाला बाल दिया जाता है?
Ans: कूलाॅम के नियम से
Q.4 कांच की छड़ को सिल्क के कपड़े से रगड़ने पर कांच की छड़ में कौन सा आवेश उत्पन्न होगा?
Ans: धनावेश
Q.5 ईबोनाइट की छड़ को बिल्ली की खाल से रगड़ने पर कैसा आवेश उत्पन्न होता है?
Ans: ऋणावेश
Q.6 आवेश का SI मात्रक क्या है?
Ans: कूलाॅम
Q.7 एक इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है?
Ans: 1.6×10^-19 कूलाॅम
Q.8 धातुओं का परावैद्युतांक कितना होता है?
Ans: अनंत
Q.9 विभव प्रवणता किसके बराबर होती है?
Ans: dv/dx
Q.10 विद्युत फ्लक्स का SI मात्रक क्या है?
Ans: वोल्ट-मीटर या न्यूटन-मीटर^2/कूलाॅम
Q.11 आवेशित खोखले चालक के अंदर किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र कितना होगा?
Ans: शून्य
Q.12 विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का SI मात्रक क्या है?
Ans: न्यूटन/कूलाॅम या वोल्ट/मीटर
Q.13 सजातीय आवेशों के मध्य कौन सा बल पाया जाता है?
Ans: प्रतिकर्षण बल
Q.14 किसी विलगित वस्तु से एक इलेक्ट्रॉन निकाल दिया जाए तो उस पर कितना आवेश होगा?
Ans: +1.6×10^-19 कूलाॅम
Q.15 दो आवेशों के मध्य लगने वाला बाल किस पर निर्भर करता है?
Ans: मात्रक एवं माध्यम पर
Q.16 q= ne में n का मान नहीं हो सकता?
Ans: भिन्नात्मक
Q.17 E. (एप्सलौन नाॅट) का मात्रक क्या है?
Ans: कूलाॅम^2/न्यूटन-मीटर^2
Q.18 विद्युत क्षेत्र में एक आवेशित कण पर लगने वाला बल का मान कितना होता है?
Ans: F = qE
Q.19 विद्युत क्षेत्र की तीव्रता की विमा क्या है?
Ans: [MLT^-3A^-1]
Q.20 पानी का परावैद्युतांक कितना होता है?
Ans: 80 या 81
Q.21 विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का SI मात्रक क्या है?
Ans: कूलाॅम-मीटर
Q.22 एक कूलाॅम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है?
Ans: 6.25×10^+18
Q.23 आवेश का रेखीय आवेश घनत्व का सूत्र क्या है?
Ans: λ = q/l कूलाॅम/मीटर
Q.24 आवेश का पृष्ठ आवेश घनत्व का सूत्र क्या है?
Ans: σ = q/A कूलाॅम/मीटर^2
Q.25 आवेश का आयतन आवेश घनत्व का सूत्र क्या है?
Ans: ρ = q/V कूलाॅम/मीटर^3
Q.26 प्रकृति में सबसे छोटा आवेश कौन सा है?
Ans: इलेक्ट्रॉन
Q.27 गाॅस का प्रमेय लिखिए तथा उसे सिद्ध कीजिए।
Q.28 रेखीय आवेश घनत्व क्या है? गाॅस की प्रमेय की सहायता से एक समान रूप से आवेशित अनंत लंबाई के सीधे तार के निकट विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक प्राप्त करें।
Q.29 एक समान आवेशित अनंत विस्तार की समतल चादर के समीप उत्पन्न विद्युत क्षेत्र की तीव्रता गाॅस के नियम के प्रयोग से ज्ञात कीजिए।
Q.30 गॉस प्रमेय की सहायता से एक समान आवेशित पतले गोलियां खोल या गोली कवच के कारण निम्न स्थितियों में विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक प्राप्त कीजिए।
i) r > R
ii) r = R
iii) r < R
Q.31 किसी विद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय स्थिति में किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक प्राप्त करें।
Q.32 विद्युत द्विध्रुव की अक्षीय स्थिति के लिए विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक ज्ञात कीजिए।
Q.33 गाॅस के नियम का उपयोग करते हुए आवेश के दो अनंत समतल चादरों के कारण प्लाटों के बीच जिनमें पृष्ठ आवेश घनत्व σ और -σ है विद्युत क्षेत्र हेतु व्यंजक ज्ञात कीजिए।
या
आवेश के दो समान अनंत चादरों पर विद्युत आवेश है, इनके मध्य विद्युत क्षेत्र गॉस प्रमेय की सहायता से ज्ञात कीजिए।
Q.34 गाॅस के प्रमेय का उपयोग करते हुए आवेश के दो अनंत समतल चादरों के कारण प्लेटों के बीच जिनमें पृष्ठ आवेश घनत्व सामान व सजातीय हो, तो विद्युत क्षेत्र के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए।
Q.35 R त्रिज्या वाले एक पतले चालक गोलियां खोल के पृष्ठ पर आवेश Q समान रूप से वितरित हैं गॉस नियम का उपयोग करते हुए खोल के बाहर किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र के लिए व्यंजक उत्पन्न कीजिए। गोलियां खोल के केंद्र से r दूरी के साथ E में परिवर्तन के बीच 0 ≤ r ≤ ∞ ग्राफ कीजिए।
Q.36 गॉस का प्रमेय क्या है? इस प्रमेय की सहायता से कूलाॅम के नियम का निगमन कीजिए।
Q.37 विद्युत क्षेत्र की तीव्रता किसे कहते हैं? विद्युत क्षेत्र की तीव्रता के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए।
Q.38 विद्युत क्षेत्र रेखाएं किसे कहते हैं? विद्युत क्षेत्र रेखाओं के गुण लिखिए।
Q.39 एक समान विद्युत क्षेत्र में स्थित विद्युत द्विध्रुव पर बल आघूर्ण के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए।