त्यौहार के नाम पर अपव्यय
वर्तमान समय में शायद ही कुछ ऐसे लोग होंगे जो त्यौहार के अवसर पर अपव्यय नहीं करते होंगे। जैसे कि आज हम सभी देखते हैं कि लोग त्योहार के नाम पर अनेक प्रकार के वस्तुओं की खरीदारी करते हैं तथा पैसों को व्यर्थ ही खर्च करते हैं। चाहे दीपावली हो या तीज हो अपव्यय करना एक परंपरा सा हो गया है। हम अपने आसपास देखते हैं कि लगभग सभी लोग दीपावली पर्व के अवसर पर नए-नए कपड़े, आभूषण, गाड़ियां, बड़े-बड़े तथा शक्तिशाली पटाखे आदि खरीदते हैं। साथ ही साथ अन्य प्रकार के महंगे मिठाइयों की खरीदारी भी करते हैं और वे लोग जो ऐसा करते हैं, वे त्यौहार के नाम पर अपव्यय के अलावा और कुछ भी नहीं करते हैं। सोच कर बताइए कि आज ऐसा कौन व्यक्ति आपके आसपास मौजूद है जो ऐसा अपव्यय नहीं करता है?